बिजली विभाग का एसडीओ बन खाते से निकाले 99 हजार 700 रुपये

साइबर बदमाशों ने बिजली विभाग का एसडीओ बन कर बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता भुवनेश्वर सिंह के खाते से 99 हजार 700 रुपये की निकासी कर ली.

By KUMAR PRABHAT | April 19, 2025 5:57 PM

संवाददाता, पटना साइबर बदमाशों ने बिजली विभाग का एसडीओ बन कर बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता भुवनेश्वर सिंह के खाते से 99 हजार 700 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में अधिवक्ता ने साइबर थाने में बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि बदमाशों ने उन्हें बिजली विभाग का एसडीओ बन कर फोन किया और बताया कि पहले आपके मोबाइल नंबर से पेमेंट होता था और अब दूसरे नंबर से हो रहा है. इसलिए मीटर नियमित नहीं हो रहा है. आप उस मीटर को अपने नाम पर करा लीजिए. इसके बाद अधिवक्ता ने कहा कि ठीक है, मैं ऑफिस आ जाऊंगा तो उन लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से ही काम करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मोबाइल फोन खोल कर रखने और एक नंबर 49850 दिया. साथ ही यह कहा कि जैसे ही मैं कहूंगा आप उस नंबर को डाल दीजएगा. इसके बाद वह जैसे-जैसे बोलता गया, वैसे-वैसे उन्होंने प्रक्रिया कर दी और खाते से दो बार 49850 रुपये कट गये. इसी प्रकार, कुम्हरार के ट्रांसपोर्ट नगर मौय विहार कॉलोनी निवासी रंजन कुमारी का यूपीआइ खाता हैक कर बदमाशों ने उनके खाते से 52 हजार 400 रुपये की निकासी कर ली. बैंक जाने पर उन्हें खाते से निकासी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है