लालू प्रसाद के आवास पर पसरा रहा सन्नाटा

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद का आवास 10 सर्कुलर रोड पर सोमवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था. सुबह में मिलने-जुलनेवालों की कोई भीड़ नहीं थी. उधर, लालू प्रसाद भी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले का इंतजार कर रहे थे. फैसला आने के पहले ही पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी लालू प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:19 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद का आवास 10 सर्कुलर रोड पर सोमवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था. सुबह में मिलने-जुलनेवालों की कोई भीड़ नहीं थी. उधर, लालू प्रसाद भी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले का इंतजार कर रहे थे.
फैसला आने के पहले ही पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी लालू प्रसाद से मिलने सुबह 10 बजे उनके आवास पहुंच चुके थे. इसके पहले लालू प्रसाद से मिलने के लिए 9.30 फतुहा के विधायक रामानंद यादव पहुंच चुके थे. इधर राजद प्रमुख के आवास के बाहर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ओवी वैन के साथ पहुंच चुकी थी. पत्रकारों का जमावाड़ा उनके आवास के बाहर खड़ा होकर फैसले पर लालू प्रसाद की प्रतिक्रिया के लिए इंतजार करता रहा.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू प्रसाद के आवास से यह सूचना मीडिया को दी गयी कि वह इस मामले पर कोई बात नहीं करेंगे. कोर्ट का मामला है, जब तक कोर्ट के आदेश को देख नहीं लिया जाता है तब तक कुछ कहना संभव नहीं है.
पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने की मुलाकात
इधर लालू प्रसाद से मिलकर बाहर निकले के बाद पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सरकार के सेहत पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं हुई है.
जो लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि इस फैसले के बाद गंठबंधन पर असर पड़ेगा, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार अलग हो जायेंगे, उनको भारी निराशा होगी. ऐसा कुछ भी नहीं होनेवाला है. गंठबंधन अटूट है और 2019 में सब मिलकर सिर्फ बिहार में ही नहीं, पूरे देश में नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे. उनको परास्त करने की कोशिश होगी. फतुहा के विधायक रामानंद प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी नेता से बात नहीं हुई है. महागंठबंधन की सरकार चलेगी. दोपहर लालू प्रसाद से मिलने विधान परिषद सदस्य सुबोध राय और विधायक अरुण कुमार भी 10 सर्कुलर रोड पहुंचे.
मोटी फाइल लेकर मिलने पहुंचे दो वकील
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दोपहर 1.50 बजे पटना हाइकोर्ट से दो वकील लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे. कार से उतरने के बाद दोनों ने एक मोटी फाइल लेकर लालू प्रसाद से मिलने आवास की ओर बढ़ने लगे. इधर मीडियावालों ने पूछा कि लालू प्रसाद ने उनको बुलाया है.
उन्होंने न में जवाब दिया और अंदर प्रवेश कर गये. यह उम्मीद की जा रही थी कि लालू प्रसाद को किसी वरीय अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कापी उपलब्ध करायी हो और दोनों वकीलों को लालू प्रसाद के पास कोर्ट की स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा गया हो. इधर दोपहर होते ही लालू प्रसाद के आवास के समीप जुटे मीडियावालों की भी संख्या भी कम होने लगी. शाम तक लालू प्रसाद से मिलने कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों की प्रतिक्रिया जानने पहुंची ओवी वैन से लैस होकर पहुंची मीडिया को आखिरकार निराश होकर वापस लौटना पड़ा.