बिहार यूनिट : जल संसाधन विभाग में 98 जेइ को मिले नियुक्ति पत्र

जल संसाधन विभाग में शनिवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित 98 कनीय अभियंताओं को प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने नियुक्ति पत्र सौंपा.

By RAKESH RANJAN | April 6, 2025 12:51 AM

संवाददाता,पटना

जल संसाधन विभाग में शनिवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित 98 कनीय अभियंताओं को प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने नियुक्ति पत्र सौंपा. सिंचाई भवन, पटना के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने सभी कनीय अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं . बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जल संसाधन विभाग को कुल 2338 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा प्रदान की थी. इसके तहत फरवरी में कुल 2015 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति करते हुए संबंधित कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 12 कनीय अभियंताओं की अनुशंसा जल संसाधन विभाग को उपलब्ध करायी. इन प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप कुल 98 नवनियुक्त अभियंताओं, जिनमें 12 महिलाएं एवं 86 पुरुष कनीय अभियंता शामिल हैं, को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.इससे पूर्व, आयोग द्वारा अनुशंसित कुल 6341 कनीय अभियंताओं को चार फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये थे. इनमें जल संसाधन विभाग के 2015 अभियंता भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है