निगम चुनाव में बूथ बदले जाने की 41 शिकायतें जल्द होगा निबटारा

पटना : पटना नगर निगम चुनाव के पूर्व 41 शिकायतें आयी हैं, जिनमें अधिकांश लोग बूथ बदले जाने को लेकर परेशान हैं. पटना सदर एसडीओ के नेतृत्व में सभी शिकायतों का निबटारा किया जा रहा है और इसकी कॉपी निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक पटना सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:21 AM
पटना : पटना नगर निगम चुनाव के पूर्व 41 शिकायतें आयी हैं, जिनमें अधिकांश लोग बूथ बदले जाने को लेकर परेशान हैं. पटना सदर एसडीओ के नेतृत्व में सभी शिकायतों का निबटारा किया जा रहा है और इसकी कॉपी निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक पटना सदर अनुमंडल से आयी 41 शिकायतों में बूथ बदले जाने का ही मामला है. पांच अधिकारियों के माध्यम से इन बूथों की जांच कर ली गयी है. गुरुवार तक इसकी फाइनल रिपोर्ट आयोग को भेज दी जायेगी.
विभिन्न वार्डों से आयी शिकायतों के निबटारे का कार्य गुरुवार तक पूरा कर लिया जायेगा और उसे आयोग को भेज दिया जायेगा. शिकायत में अधिकांश लोगों को बूथ बदलने से परेशानी थी, जिसकी दोबारा जांच कर ली गयी है.
आलोक कुमार, एसडीओ पटना, सदर