बाबरी मामले में SC के फैसले पर लालू ने साधा निशाना, कोर्ट का फैसला सही, बीजेपी-आरएसएस खतरनाक

पटना : बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. फैसला आते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक खतरनाक पार्टी है. यह लोग सोची-समझी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:00 PM

पटना : बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. फैसला आते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस एक खतरनाक पार्टी है. यह लोग सोची-समझी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अच्छा हुआ जो सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई ने अपने दम पर यह फैसला लिया. लालू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आडवाणी को हमने गिरफ्तार किया था, लालू ने केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

लालू ने ट्रिपल तलाक पर योगी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि योगी ने खुद शादी क्यों नहीं की. किसी के पर्सनल मामले में बोलने का किसी को हक नहीं है. लालू ने कहा कि सीबीआई मोदी के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ सांप्रदायिकता के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें-

आडवाणी को बड़ा झटका, जोशी, उमा समेत 13 नेताओं पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश