स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर 97,330 उड़ाये

मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव की एक महिला से साइबर अपराधियों ने स्मार्ट मीटर को अपडेट करने के नाम पर 97,330 ठगी कर ली.

By MAHESH KUMAR | May 15, 2025 11:34 PM

मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव की एक महिला से साइबर अपराधियों ने स्मार्ट मीटर को अपडेट करने के नाम पर 97,330 ठगी कर ली. बताया जाता है मनेर महिनावां के निवासी दिनेश कुमार चौधरी की पत्नी रेणु देवी मनेर उज्जीवन बैंक में ऋण खाता है, जिसमें उनके पति दिनेश कुमार चौधरी का मोबाइल नंबर जुड़ा था. गुरुवार की दोपहर मोबाइल पर फोन आया कि आपने अपना स्मार्ट मीटर अपडेट नहीं किया है. कृपया अपडेट करें, इतना कह कर उसने बारी-बारी से तीन बार ओटीपी मांग की, जिसके बाद महिला ने ठग को ओटीपी दे दिया. ठग ने महिला के खाते से 97,330 रुपये उड़ा लिए. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित महिला ने मनेर थाने में आवेदन दिया तो पुलिस ने विशेष साइबर थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है