#BIHAR/TET : आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट, बीएड में पढ़ रहे छात्र भी कर पायेंगे आवेदन

पटना :बिहारमें द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी), 2017 के आवेदन में उम्मीदवारों की उम्र सीमा में दस साल की छूट दी गयी है. प्रशिक्षित उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा को दस वर्ष बढ़ा दिया गया है. इससे सामान्य कोटि में 45 वर्ष तक के सामान्य पुरुष व 48 वर्ष तक की सामान्य महिला जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 8:17 AM

पटना :बिहारमें द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी), 2017 के आवेदन में उम्मीदवारों की उम्र सीमा में दस साल की छूट दी गयी है. प्रशिक्षित उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा को दस वर्ष बढ़ा दिया गया है. इससे सामान्य कोटि में 45 वर्ष तक के सामान्य पुरुष व 48 वर्ष तक की सामान्य महिला जबकि एससी-एसटी में 50 वर्ष तक के महिला-पुरुष आवेदन कर सकेंगे.

यह उम्र सीमा हर केटेगरी के उम्मीदवारों पर लागू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीइटी, 2017 की गाइडलाइन जारी कर दी है. अब इस गाइडलाइन पर उम्मीदवार अावेदन भर सकते हैं. समिति के अनुसार विकलांग उम्मीदवारों की भी अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी गयी है.

बीएड में पढ़ रहे छात्र भी कर पायेंगे आवेदन
इसके अलावा टीइटी के लिए आवेदन करने में बीएड के एपियरिंग उम्मीदवारों को भी मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र यानी बीएलएड प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी जो अंतिम वर्ष में अपना कोर्स पूरा कर रहे है, वो भी आवेदन कर सकते हैं. समिति के अनुसार उम्र सीमा से उम्मीदवार असंतुष्ट थे, इस कारण आवेदन नहीं हो रहा था.

ज्ञात हो कि टीइटी के लिए आवेदन समिति की वेबसाइट पर जाकर या टीइटी वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. इसके लिए http://www.bsebonline.net लॉगिंग करना होगा. आवेदन 25 अप्रैल तक किया जा सकता है. 27 अप्रैल तक इ-चालान लिया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 11 जून को किया जायेगा.

उम्रकोटि पहले अधिकतम उम्र अब अधिकतम उम्र
सामान्य पुरुष 35 45
सामान्य महिला 38 48
पिछड़ा वर्ग पुरुष/महिला 38 48
अति पिछड़ा वर्ग पुरुष/महिला 38 48
अनुसूचित जाति-जनजाति पुरुष/महिला 40 50