जमीन अधिग्रहण के मुआवजा वितरण में लाएं तेजी
प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश पटना : राज्य में सड़क, रेलवे, एसएसबी, एनटीपीसी सहित अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारियों को कहा गया है. जमीन अधिग्रहण के मामले में मुआवजा का वितरण एक्ट के अनुसार हो. ताकि मुआवजा को लेकर न्यायालय में […]
प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश
पटना : राज्य में सड़क, रेलवे, एसएसबी, एनटीपीसी सहित अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारियों को कहा गया है. जमीन अधिग्रहण के मामले में मुआवजा का वितरण एक्ट के अनुसार हो. ताकि मुआवजा को लेकर न्यायालय में मामला नहीं फंसे. इससे प्रोजेक्ट का निर्धारित समय पर काम पूरा होने में बाधा होती है.
जमीन अधिग्रहण, मुआवजा वितरण सहित अन्य मुद्दे पर शास्त्रीनगर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय चर्चा हुई. बैठक में सभी जिले के जिला भूअर्जन पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सड़क, पुल, रेलवे, एसएसबी जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. बुधवार को समीक्षा बैठक में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह खुद जिला भूअर्जन पदाधिकारियों से विभिन्न मसले पर चर्चा की.
उन्होंने जिला भूअर्जन पदाधिकारियों से जमीन अधिग्रहण व मुआवजा वितरण में तेजी लाने की बात कही. बाद में भूअर्जन निदेशक वीरेंद्र कुमार मिश्र व सहायक निदेशक विनय ठाकुर ने एक्ट सहित मुआवजा वितरण के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में रेलवे, एसएसबी सहित अन्य परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए.
