जमुई से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, AK-56 और ग्रेनेड बरामद

जमुई : बिहार के जमुई जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के साइया नयाडीह इलाके से सीपीआइ माओवादी मनोज दा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस दौरान एक, एके-56 राइफल, 106 गोली, तीन डेटोनेटर, 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 11:20 AM

जमुई : बिहार के जमुई जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के साइया नयाडीह इलाके से सीपीआइ माओवादी मनोज दा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस दौरान एक, एके-56 राइफल, 106 गोली, तीन डेटोनेटर, 2 ग्रेनेड और 2 मैगजीन जब्त किया है. इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मानकर चल रही है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों की ओर से की गयी संयुक्त कार्रवाई में नक्सली मनोज दा को गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में हथियार मिलने से पुलिस की एजेंसियां अलर्ट हैं. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इसके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जायेगी.