अप्रैल में दो, मई में तीन और जून में एक विमान होंगे बंद

पटना : पटना एयरपोर्ट से आनेवाले दो महीने में विभिन्न विमान कंपनियां अपने छह विमानों की सेवाएं बंद कर देंगी. इसमें से अप्रैल के महीने में दो, मई में तीन और जून में एक विमान सेवा बंद होगी. पटना एयरपोर्ट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संतोष ने बताया कि सभी छह विमानों को बंद करने का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 3, 2017 7:58 AM
पटना : पटना एयरपोर्ट से आनेवाले दो महीने में विभिन्न विमान कंपनियां अपने छह विमानों की सेवाएं बंद कर देंगी. इसमें से अप्रैल के महीने में दो, मई में तीन और जून में एक विमान सेवा बंद होगी. पटना एयरपोर्ट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संतोष ने बताया कि सभी छह विमानों को बंद करने का जिक्र समर शेड्यूल में किया गया है. कई गंतव्यों के लिए कंपनियां नये विमान भी शुरू करेगी. अप्रैल में रांची व बेंगलुरू के लिए एक-एक विमान सेवा बंद की जायेगी. इंडिगो की पटना से रांची उड़ान भरनेवाला विमान (6इ-5325) 30 अप्रैल तक सेवा में रहेगा. यह विमान दोपहर 1.20 बजे उड़ान भरता है.
इस रूट के लिए कंपनी एक नया विमान शुरू कर रही है, जो अपराह्न 3.05 बजे रांची के लिए उड़ान भरेगा. इसी महीने गो एयर की बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनेवाले विमान (जी8-271) को भी बंद कर दिया जायेगा. 30 अप्रैल के बाद यह भी उड़ान नहीं भरेगा. यह फिलहाल रोजाना शाम 5.25 में उड़ान भरता है. मई के महीने में दिल्ली के लिए इंडिगो का विमान ( 6इ- 4367) और जेट एयरवेज के विमान (9डब्ल्यू- 724) को बंद कर दिया जायेगा. दोनों 31 मई तक उड़ान भरेंगे. दोनों विमान क्रमश: सुबह 10.50 बजे और दोपहर 1.50 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए टेक ऑफ करता है. इसी महीने इंडिगो अपनी लखनऊ की एक सेवा भी बंद करेगी. शाम 6.50 बजे उड़ान भरनेवाले विमान संख्या 6इ-692 अपना अंतिम उड़ान 10 मई को भरेगा.जून में इंडिगो दिल्ली के लिए एक और विमान बंद करेगा. विमान संख्या 6इ- 204 अपनी अंतिम उड़ान पटना एयरपोर्ट से 30 जून को दोपहर 3.15 बजे भरेगा.

Next Article

Exit mobile version