कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव, आज होनी है सुनवाई

पटना : बिहार विधानसभा घेराव मामले में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. गौरतलब हो कि पप्पू यादव ने बजट सत्र के दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम रखा था. इस दौरान आर ब्लॉक चौराहे पर पप्पू यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 2:46 PM

पटना : बिहार विधानसभा घेराव मामले में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. गौरतलब हो कि पप्पू यादव ने बजट सत्र के दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम रखा था. इस दौरान आर ब्लॉक चौराहे पर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंच गये. बाद में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. स्थिति ऐसी हो गयी कि कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी.

घेराव कार्यक्रम के बाद पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में यह बात भी कही गयी कि पप्पू यादव को एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. आज, जब पप्पू यादव सिविल कोर्ट पहुंचे तो उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी कोर्ट में पहुंच गये. सिविल कोर्ट में पप्पू यादव के मामले की सुनवाई होनी है.