BPSC से ढाई साल में सिर्फ 565 पदों पर नियुक्ति : शिक्षा मंत्री

पटना : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने विधानसभा में कहा कि बीपीएससी ने विवि व कॉलेजों में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर, 2014 में प्रक्रिया शुरू की थी. अब तक सिर्फ 565 पदों पर नियुक्ति हो सकी है. ढाई साल में सिर्फ मैथिली में 49, अंगरेजी में 166, दर्शनशास्त्र में 136 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 31, 2017 7:05 AM
पटना : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने विधानसभा में कहा कि बीपीएससी ने विवि व कॉलेजों में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर, 2014 में प्रक्रिया शुरू की थी. अब तक सिर्फ 565 पदों पर नियुक्ति हो सकी है. ढाई साल में सिर्फ मैथिली में 49, अंगरेजी में 166, दर्शनशास्त्र में 136 और अर्थशास्त्र में 214 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि उच्च शिक्षा को बेहतर किया जाये. इसी को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन किया जा रहा है. इस आयोग से नियुक्ति में यूजीसी की गाइडलाइन काे माना जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री के विजन को पूरा किया जायेगा.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब सरकार 2006 में विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भारी अनियमितता व धांधली के कारण भंग कर चुकी है, तो ऐसे में वह फिर से इसका गठन क्यों कर रही है? इससे फिर धांधली की आशंका है. अगर बीपीएससी से नियुक्ति में देरी हो रही है, तो उसे ठीक किया जाये, न कि गलत परिपाटी की शुरुआत की जाये.

Next Article

Exit mobile version