बिहार से झारखंड, बंगाल, ओड़िसा , यूपी और छतीसगढ़ के नये 961 रूटों पर चलेगी बसें

बिहार से झारखंड, बंगाल, ओड़िसा , यूपी और छतीसगढ़ के नये 961 रूटों पर चलेगी बसें

By Mithilesh kumar | April 18, 2025 7:41 PM

संवाददाता, पटना

बिहार से झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और ओड़िशा पड़ोसी राज्यों के बीच बसों के संचालन को लेकर नये 961 रूटों का चयन किया गया है. जल्द ही जिलावार रिक्तियां निकाला जायेगा. परिवहन विभाग ने लोगों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बस परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया को आसान किया है.

बिहार और अन्य राज्यों के बीच बढ़ेगी परिवहन सेवा

बिहार में पटना सहित मुजफफरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, भोजपुर, गया, जहानाबाद और बेगूसराय से परिचालन होगा. इसको लेकर विभाग उन सभी मार्गों की रिक्तियां निकालेगी, जहां से परिचालन दूसरे राज्यों तक होना है. विभाग के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों से दूसरे राज्यों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में राज्य की सड़कों को गांव से शहरों तक जोड़ा गया है, ताकि हर जिले से यात्री भाड़ा के अनुसार परिचालन किया जा सकें.

इन राज्यों में चलेगा बसों का परिचालन

बिहार-झारखंड के 250 मार्ग, बिहार-पश्चिम बंगाल के 68 मार्ग, बिहार -छत्तीसगढ़ 32 मार्ग, बिहार- उत्तर प्रदेश के 37 और बिहार-ओडिशा के 21 मार्गों पर बसों का परिचालन होगा. विभाग इन रूटों पर परमिट देने के लिए सभी आवेदन के साथ रूट चार्ट भी लेगा, ताकि रूट चार्ट से अलग बसों का परिचालन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें.

अंतर्राज्यीय मार्गों पर परमिट के फायदे

– सुगम आवागमन के बिहार और पड़ोसी राज्यों के बीच यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी.

– अप्रवासी बिहारियों के लिए सुविधा में बिहार के बाहर रहने वाले बिहारियों को आसानी से यात्रा करने में मदद.

– आर्थिक विकास में परिवहन सेवा से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

– निजी और सार्वजनिक भागीदारी में निजी परिचालकों और एसटीयू के लिए अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है