सेक्स रैकेट का खुलासा, मां-बेटा बन किराए पर लेते थे मकान फिर होती थी डिलिंग

पटना : बिहार की राजधानी पटनास्थित पीसी कॉलोनी में सोमवार की रात कंकड़बाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारीकेदौरान सेक्स रैकेट की संचालिका हमीदा खातून को गिरफ्तार करने के साथ ही दो ग्राहकों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने मौके से एक महिला कोभी मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 12:03 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटनास्थित पीसी कॉलोनी में सोमवार की रात कंकड़बाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारीकेदौरान सेक्स रैकेट की संचालिका हमीदा खातून को गिरफ्तार करने के साथ ही दो ग्राहकों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने मौके से एक महिला कोभी मुक्त कराया. साथ ही पुलिस ने वहां से नकदी, शराब की बोतल, कंडोम, अश्लील फोटो समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामदकी हैं.

जानकारी के मुताबिक शहर के पॉश इलाके में चल रही इस सेक्स मंडी को एक महिला और युवक संभालते थे. जो मां और बेटा बनकर गोरखधंधे को चलाने के लिए ठिकाना ढूंढते थे. ग्राहकों को आकर्षित करने और पुलिस से बचने के लिए सेक्स रैकेट को शहर के पॉश इलाके में चलाया जाता था. पुलिस को सूचना मिली थी पटना के कंकड़बाग इलाके में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने दबिश दी और गिरोह की सरगना रबीना खातून सहित धर्मेंद्र कुमार नामक शख्स को गिरफ्तार किया. इस दौरान मौके पर से कई लड़कियों व ग्राहकों को भी हिरासत में लिया गया है.

गिरोह की सरगना रबीना खातून और उसका सहयोगी धर्मेंद्र कुमार देश के कोने-कोने से लड़कियों को इस धंधे में लाते थे.
लड़की के चुनाव से पहले उसकी हाईट और फिगर देखा जाता था. उसके बाद दर्जनभर लड़कियों में से किसी एक का चुनाव होता था. इसके बाद चुनी हुई युवती के साथ गिरोह के सरगना बकायदा कांट्रेक्ट भी करते थे, जिस हिसाब से उन्हें पैसों का भुगतान किया जाता था. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ करने मेंजुटी है.