बिहार में कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या 4420 हुई, अब तक 25 की मौत, 2025 लोग हुए ठीक

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को 94 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4420 हो गयी है. साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ कर अब 25 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम चार बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2222 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 2025 मरीजों के ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 84,729 लोगों की जांच की जा चुकी है.

By Kaushal Kishor | June 4, 2020 3:04 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को 94 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4420 हो गयी है. साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ कर अब 25 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम चार बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2222 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 2025 मरीजों के ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 84,729 लोगों की जांच की जा चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को सामने आये मामलों में पूर्णिया के 12, वैशाली के 12, नवादा के 09, जहानाबाद के 07, सुपौल के 07, गोपालगंज के 07, रोहतास के 07, सहरसा के 04, पटना के 04, भागलपुर के 03, बेगूसराय के 03, गया के 03, समस्तीपुर के 02, अरवल के 02, दरभंगा के 02, जमुई के 02, नालंदा के 02, मुजफ्फरपुर के 01, मुंगेर के 01, पूर्वी चंपारण के 01, औरंगाबाद के 01, कैमूर के 01 और सीतामढ़ी के 01 मामले सामने आये.

बिहार में गुरुवार को सामने आये 94 नये मामलों में 14 महिलाएं शामिल हैं. जबकि, 60 साल या इससे ऊपर के 04 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शून्य से 19 साल के 12, 20 से 29 साल के 35, 30 से 39 साल के 23, 40 से 49 साल के 14, 50 से 59 साल के 06 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक मरनेवाले 25 मरीजों में खगड़िया में सबसे ज्यादा तीन, बेगूसराय, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सिवान एवं वैशाली में दो-दो, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं सारण जिले में एक-एक मरीज शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version