लालू ने बजट को नकारा, कहा- रेल मंत्री की क्या जरुरत
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लोकसभा में पेश आम बजट में समाज के किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं होने और इसे हताशा और निराशा वाला बताते हुए प्रश्न किया जब रेल मंत्री बजट नहीं पेश कर सकते हैं तो ऐसे में उनकी क्या जरुरत है. लालू ने आज यहां अपने […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लोकसभा में पेश आम बजट में समाज के किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं होने और इसे हताशा और निराशा वाला बताते हुए प्रश्न किया जब रेल मंत्री बजट नहीं पेश कर सकते हैं तो ऐसे में उनकी क्या जरुरत है. लालू ने आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम बजट में समाज के किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं होने और इसे हताशा और निराशा वाला बताते हुए प्रश्न किया जब रेल मंत्री बजट नहीं पेश कर सकते हैं तो ऐसे में उनकी क्या जरुरत है.
पूर्व रेल मंत्री लालू ने कहा कि देश की आजादी के समय रेल बजट अलग से पेश होता था अब रेल मंत्री की जरुरत ही नहीं है. मजाहिया में लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वा भाई बताते हुए कहा कि मोदी भारत के ट्रंप हैं ये दोनों लोग अपने अपने देश को तबाह करने पर तुले हुए हैं.
लालू ने कहा कि इसमें बेरोजगारों के लिए रोजगार का कहीं जिक्र नहीं. नोटबंदी से देश में हालात खराब हुए, मंहगाई भी बढी, दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छिना. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सांसद और पूर्व मंत्री ई अहमद का आज सुबह निधन हो गया और बजट पेश किया गया.
