अश्लील फोटो वाले एडमिड कार्ड में आयोग की कोई गलती नहीं

पटना : राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि इंटर स्तरीय पदों के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में अश्लील फोटो के साथ आवेदन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयोग परीक्षा के साथ खिलवाड़ करनेवाले ऐसे आवेदकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करा सकता है. ऐसे उम्मीदवारों की दावेदारी रद्द करने के लिए जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 7:32 AM
पटना : राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि इंटर स्तरीय पदों के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में अश्लील फोटो के साथ आवेदन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयोग परीक्षा के साथ खिलवाड़ करनेवाले ऐसे आवेदकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करा सकता है. ऐसे उम्मीदवारों की दावेदारी रद्द करने के लिए जल्द ही आयोग की बैठक होनेवाली है.
आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि आॅनलाइन आवेदन में आवेदक की ओर से जो फोटो लगाये जाते हैं, उन्ही के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किया जाता है. आवेदन के समय आॅनलाइन डाटा या स्कैन की गयी तसवीर को कोई दूसरा बदल नहीं सकता और इसमें आयोग कोई हस्तक्षेप नहीं करता है.
उन्होंने बताया कि जिस समय आवेदन डाले जा रहे थे, उसी समय ऐसे मामले सामने आये थे. इसके लिए आयोग ने दिसंबर, 2014 में नोटिस जारी कर नेता और फिल्मी हीरो-हीरोइन की तसवीर डालनेवालों को चेतावनी दी थी. उन्होंने बताया कि अश्लील फोटो वाले एडमिट कार्ड में महिला आवेदक के नाम व पता सही हैं. इस तरह के कुछ पुरुष आवेदकों को आयोग कार्यालय बुला कर उन्हें चेतावनी दी गयी थी. यह पूछे जाने पर कि आयोग ने एडमिड कार्ड जारी करने के पहले कागजात की छानबीन नहीं की, तो सचिव ने कहा कि 20 लाख आवेदनों की जांच संभव नहीं है. प्रारंभिक तौर पर जितने मामले सामने आये, सबको बुला कर चेतावनी दी गयी. आयोग ने बेवसाइट पर इसके लिए नोटिस भी जारी किया.