गांधी मैदान में घुड़दौड़, 5 सवार गिरकर घायल, एक मीडियाकर्मी भी घायल

पटना : प्रकाशोत्सव के समापन के बाद शुक्रवार को पटनास्थित गांधी मैदान में घुड़दौड़ में पांच सवार गिरकर घायल हो गये. प्राप्त सूचना के मुताबिक गांधी मैदान में जगह-जगह बने गड्ढों के कारण घुड़सवार गिर पड़े. घुड़दौड़ के दौरान एक हिंदी चैनल के कैमरामैन को भी चोट लगी है. उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:54 PM

पटना : प्रकाशोत्सव के समापन के बाद शुक्रवार को पटनास्थित गांधी मैदान में घुड़दौड़ में पांच सवार गिरकर घायल हो गये. प्राप्त सूचना के मुताबिक गांधी मैदान में जगह-जगह बने गड्ढों के कारण घुड़सवार गिर पड़े. घुड़दौड़ के दौरान एक हिंदी चैनल के कैमरामैन को भी चोट लगी है. उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे में उसका कैमरा भी टूट गया.

जानकारी के मुताबिक घुड़दौड़ के लिए महजडेढ़सौ मीटर की दूरी ही दी गयी थी. जबकि तीन राउंड के लिए कम से कमतीनसौ मीटर जगह होनी चाहिए थी. कुलपांचसौ घोड़ों को घुड़दौड़ में भाग लेना था, लेकिन वे एक से डेढ़ राउंड ही पूरी कर सके. इस पर उन्हें मैदान में जगह-जगह बने गड्ढों के बीच दौड़ना था.