गोलवलकर के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे : लालू

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख सोमवार की देर रात परोक्ष रूप से संघ पर निशाना साधते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है कि देश का वंचित, उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है. गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 11:05 PM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख सोमवार की देर रात परोक्ष रूप से संघ पर निशाना साधते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है कि देश का वंचित, उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है. गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे.

दरअसल, सोमवार की सुबह प्रो राकेश सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि कबीले के वंशवादी भी गृहयुद्ध के लिए उतावले हो रहे हैं, जिसका राजनीतिक बॉस लालू होगा.

इस ट्वीट के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि तू कौन? खामा खां…देश का वंचित, उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है. गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे.