घर बैठे आप ऐसे कर सकते हैं प्रकाशपर्व का LIVE दर्शन, यहां करे क्लिक

पटना : बिहार की राजधानी पटना में 350वें प्रकाशोत्सव पर देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. देश विदेश में रहने वाले श्रद्धालु गुरुगोविंद सिंह जी के इस उत्सव को लाइव देख सकें इसके लिये भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए लंदन से एक टीम पहुंची है जिसमें 15 लोग शामिल हैं. यह टीम पटना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2016 6:49 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में 350वें प्रकाशोत्सव पर देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. देश विदेश में रहने वाले श्रद्धालु गुरुगोविंद सिंह जी के इस उत्सव को लाइव देख सकें इसके लिये भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए लंदन से एक टीम पहुंची है जिसमें 15 लोग शामिल हैं. यह टीम पटना सिटी गुरुद्वारा, बाल लीला, गांधी मैदान टेंट सिटी और कंगन घाट सहित बाकी जगहों से लाइव प्रसारण करेगी. कोई भी श्रद्धालु नीचे दिये गये लिंक पर जाकर प्रकाशोत्सव का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

प्रकाशोत्सव में पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने कई बड़े-बड़े आयोजन देखे लेकिन इतना बड़ा और भव्य आयोजन आज पहली बार देख रहे हैं. उन्होंने मीडिया को कहा कि वे लोग भव्य आयोजन देखकर चौंक गये. पूरा बिहार इसके लिये बधाई का पात्र है. श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रकाशोत्सव एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि अपने जीवन में उतारने का जरिया है.

Next Article

Exit mobile version