ट्विटर रूपी India पर मैं Bharat की आवाज बुलंद करता हूं : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर एकाउंट पर एक बार फिर परोक्ष रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी के समर्थकों पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर रूपी इंडिया पर मैं भारत की आवाज बुलंद करता हूं, ताकि 10 फीसदी […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर एकाउंट पर एक बार फिर परोक्ष रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी के समर्थकों पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर रूपी इंडिया पर मैं भारत की आवाज बुलंद करता हूं, ताकि 10 फीसदी खास इंडियंस को पता चले 90 फीसदी आम भारतीय क्या सोचते हैं.
ट्विटर रूपी "India" पर मैं "Bharat" की आवाज बुलंद करता हूँ ताकि 10 फ़ीसदी "खास Indians" को पता चले 90 फ़ीसदी "आम भारतीय" क्या सोचते है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 27, 2016
इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में यह लिखा है कि बिहार के युवक नोटबंदी पर लालू स्टाइल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने ही स्टाइल में भाषण देते हुए एक युवक का वीडियो भी शेयर किया है.
Bihari youth at his best on #DeMonetisation in Lalu's style.. pic.twitter.com/QIBjBkKpzg
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 26, 2016
इसके पहले सोमवार को उन्होंने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पीएम को अपना पसंदीदा चौराहा चुन लेना चाहिए, जहां कालाधन के नाम पर किये गये नोटबंदी से परेशान जनता उन्हें सजा दे सके.
PM shd chose his favourite 'चौराहा' whr ppl cud punish him for creating a chaotic condition in name of demonetisation to fight black money
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 26, 2016
