ट्विटर रूपी India पर मैं Bharat की आवाज बुलंद करता हूं : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर एकाउंट पर एक बार फिर परोक्ष रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी के समर्थकों पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर रूपी इंडिया पर मैं भारत की आवाज बुलंद करता हूं, ताकि 10 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 2:33 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्विटर एकाउंट पर एक बार फिर परोक्ष रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी के समर्थकों पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर रूपी इंडिया पर मैं भारत की आवाज बुलंद करता हूं, ताकि 10 फीसदी खास इंडियंस को पता चले 90 फीसदी आम भारतीय क्या सोचते हैं.

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में यह लिखा है कि बिहार के युवक नोटबंदी पर लालू स्टाइल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने ही स्टाइल में भाषण देते हुए एक युवक का वीडियो भी शेयर किया है.

इसके पहले सोमवार को उन्होंने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पीएम को अपना पसंदीदा चौराहा चुन लेना चाहिए, जहां कालाधन के नाम पर किये गये नोटबंदी से परेशान जनता उन्हें सजा दे सके.