मीसा का PM मोदी से खास सवाल, कोई क्यों बताये हनीमून मनाने कहां जा रहा है ?

पटना : नोटबंदी और कैशलेस लेन-देन के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की मुखालफत करना शुरू कर दिया है. पहले खुद राजद सुप्रीमो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स टविटर के जरिये नोटबंदी के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर हमले कर रहे थे. उनके बाद उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 11:04 PM

पटना : नोटबंदी और कैशलेस लेन-देन के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की मुखालफत करना शुरू कर दिया है. पहले खुद राजद सुप्रीमो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स टविटर के जरिये नोटबंदी के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर हमले कर रहे थे. उनके बाद उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने ट्विटर के जरिये हमले शुरू किये. अब उनकी बेटी मीसा भारती ने ट्विटर के जरिये नोटबंदी की मुखालफत करना शुरू कर दिया है.

राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने डिजिटल लेन-देन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं. मीसा ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पूछा कि आखिर किसी भी एडल्ट लड़के या लड़की को यह बताने की क्या जरूरत है कि उसने लॉन्जरी खरीदी या फिर जूते?

दरअसल, मीसा भारती का इशारा इस तरफ था कि कैशलेस और डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर फोकस करने से क्या प्राइवेसी के लिए खतरा खड़ा नहीं होगा? मीसा ने लड़कियों के साथ-साथ लड़कों से जुड़ा सवाल भी उठाया.. मीसा ने ट्वीट में आगे लिखा है कि इसी तरह कोई लड़का ये क्यों बताए कि उसने तम्बाकू खरीदी या शराब?

उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि निकासी सीमा, नित नए कानून, अनाप शनाप फ़रमान के अब बस 5 दिन! उसके बाद-आपका पैसा,आपका राज! सब सामान्य! कोई रोक टोक नहीं! खुद PM का वादा है!!

मीसा ने हमलावर तेवर अपनाने के लिए एक खबर रि-ट्वीट भी किया है. इस खबर में एक हिस्सा इस बारे में है कि जब सभी तरह के मॉनिटरी ट्रांजैक्शंस डिजिटल हो जाएंगे किस तरह से प्राइवेसी मेनटेन होगी. मीसा ने तंज कसते हुए पूछा है कि भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं.

हनीमून मनाने हम कहां जा रहे हैं? ये हम क्यों बताएं ? मीसा ने पूछा कि एक शादीशुदा जोड़ा किसी को यह क्यों बताए कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहा है? और इसके लिए क्या खरीदारी की है? मीसा ने पीएम से जानना चाहा है कि क्या अब अपनी मर्जी की खरीदारी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं रह गया है?