जयललिता के निधन पर सूबे में संवेदना की लहर

पटना. राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुश्री जयललिता के निधन से तमिलनाडु प्रांत के साथ-साथ, देश को अपूरणीय क्षति हुई है. ... देश को बहुत बड़ा नुकसान : लालू राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि तामिलनाडु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:44 AM

पटना. राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुश्री जयललिता के निधन से तमिलनाडु प्रांत के साथ-साथ, देश को अपूरणीय क्षति हुई है.

देश को बहुत बड़ा नुकसान : लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि तामिलनाडु के मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की मृत्यु से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जयललिता की मौत व्यक्तिगत आघात बताते हुए कहा कि देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है. उन्होंने तामिलनाड़ु की जनता की बहुत सेवा की.

रामविलास पासवान दुखी

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, सांसद रामचंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस समेत अन्य नेताओं ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया है.

कद्दावर नेत्री थीं : सिद्दीकी

वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री आैर अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता तमिलनाड़ु के कद्दावर नेत्री थीं. उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख है. जयललिता तमिलनाडु की एक लोकप्रिय नेत्री थीं.

देश को अपूरणीय क्षति : श्रवण

ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जयललिता के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि उनके आकस्मिक निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है.

पूर्व सीएम डॉ मिश्र भी गमगीन

जयललिता के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि वह करिश्माई व्यक्तित्व की धनी थीं. उन्होंने ऐसी छवि बनायी जो कि तमिलनाडु की ही नहीं संपूर्ण देश की राजनीति में प्रखर नेता और मजबूत नेतृत्व के रूप में उभरी. उन्होंने तमिलनाडु के लिए ऐसी अनेक जनहित योजना बनायी.

रालोसपा अरुण गुट शोक में : जय ललिता के निधन पर रालोसपा अरुण गुट ने गहरा शोक जताया है. पार्टी के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अरुण कुमार और प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान ने कहा है कि जयललिता के निधन से राष्ट्रीय राजनीति में जो शून्यता पैदा हुई है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.

जदयू प्रवक्ता डा सुनील ने शोक प्रकट किया : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. डॉ सिंह ने कहा की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री का निधन दुखद है. उनके निधन से देश की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है.

जदयू कोषाध्यक्ष ने जताया शोक

जदयू के विधान पार्षद व कोषाध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने जयललिता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया हैं. उन्होंने कहा कि जयललिता का निधन भारत की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति नहीं हो पायेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने एक हस्ती को खो दिया है जिससे लाखों लोग प्रेम करते थे.

करिश्माई नेता थीं : अरुण सिन्हा

विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि तमिलों के बीच अम्मा के नाम से लोकप्रिय तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के आकस्मिक निधन से देश ने एक महान करिश्माई नेता को खो दिया है . विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने भी जयललिता के निधन पर गहरा दुख: व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से देश की राजनीति में क्षति हुई है.

सपा ने जताया शोक : जयललिता के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक जताया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, महिला महासभा की अध्यक्ष डा. सीता सरोजनी, प्रभाकर, राम जीवन यादव और सतीशचंद्र पिंटू ने कहा है कि देश ने एक महान संर्घषशील और हिम्मतवाली राजनेता को खो दिया.