बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई करने का उचित समय : नीतीश
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कालाधन मामले पर एक बार फिर से सोमवार को कहा कि बेनामी संपत्ति, सोना, हीरा जैसे बहुमूल्य जेवरात को बड़े पैमाने पर जमा करने वाले पर कार्रवाई करने का उचित समय है. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार के कालाधन के सवाल पर की गयी कार्रवाई का […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कालाधन मामले पर एक बार फिर से सोमवार को कहा कि बेनामी संपत्ति, सोना, हीरा जैसे बहुमूल्य जेवरात को बड़े पैमाने पर जमा करने वाले पर कार्रवाई करने का उचित समय है. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार के कालाधन के सवाल पर की गयी कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन इसकी पूरी तैयारी न किये जाने के कारण जनता को होने वाली परेशानी को हमारी पार्टी संसद से लेकर अन्य फोरम पर गंभीरता से उठाती रही है.
नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी पर्याप्त कदम नहीं है. जब तक सभी तरह के बेनामी संपत्ति पर प्रहार नहीं होगा तब तक कालाधन उजागर नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा अनैतिक व्यापार पर रोक लगाये जाने का समाज में गहरा असर है. इससे आम लोगों के जीवन में चैन व खुशी आयी है. नोटबंदी और बेनामी संपत्ति पर प्रहार के साथ-साथ अनैतिक व्यापार शराब पर अंकुश लगाकर ही देश और समाज का निर्माण हो सकता है.
मेरी राजनीतिक हत्या की हो रही कोशिश : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम जदयू विधानमंडल दल की बैठक में कहा कि उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश चल रही है. यह साजिश नयी नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रही है. देश की राजनीतिक सवालों पर अपना नजरिया रखने पर अनर्गल राजनीतिक व्याख्या की जाती है, लेकिन मैं इसकी चिंता नहीं करता हूं.
