400 करोड़ रुपये में बने विधानमंडल भवन का उद्घाटन आज करेंगे नीतीश कुमार

पटना : बिहार विधानमंडल के नये भवन का शनिवार को सीएम नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा. करीब चार सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए विधानमंडल भवन कई मायनों में खास है. नये भवन में 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 11:16 AM

पटना : बिहार विधानमंडल के नये भवन का शनिवार को सीएम नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा. करीब चार सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए विधानमंडल भवन कई मायनों में खास है. नये भवन में 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही इसमें ऑडिटोरियम भी है. 300 लोगों की क्षमता वाला कांफ्रेंस हॉल और 200 लोगों के लायक मीडिया हॉल इस भवन की विशेषता है.

नये भवन में विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र चल सकेंगे. नये भवन के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्यमंत्री के कार्यालय के अलावा कमिटी हॉल, पुस्तकालय और कैफेटेरिया है. इसके फर्स्ट फ्लोर पर मंत्रियों के दफ्तर समेत प्रमुख नेताओं के बैठने का स्थान है. विधानमंडल और सचिवालय सीधे लंबी पुलों-कॉरिडोर से जुड़े होंगे. नये भवन के हर ब्लॉक में अलग दो-दो सीढ़ियां और लिफ्ट की पूरी व्यवस्था है. फाइलों को ले जाने के लिए स्वचालित ट्रॉलियां एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था भी है.

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी व प्रेम कुमार समेत सभी मंत्री और अधिकतर विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. विधानमंडल का नया भवन भव्यता व सुरक्षा आदि कई मायने में खास है.