जिनकी वॉर्ड चुनाव जीतने की क्षमता नहीं, वो हैं वित्त मंत्री : क्रीर्ति आजाद

पटना : भाजपा के निलंबितनेताएवं लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने ट्वीट करआज पीएम मोदी और वित्त मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. क्रीर्ति आजाद नेट्विटरपर एक ट्वीटकाजवाब दिया और लिखा है कि जिनकी वार्डचुनाव जीतने की औकात नहीं थी वो वित्त मंत्री हैं. ... दरअसल, कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद रविवार कोआप में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 10:52 PM

पटना : भाजपा के निलंबितनेताएवं लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने ट्वीट करआज पीएम मोदी और वित्त मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. क्रीर्ति आजाद नेट्विटरपर एक ट्वीटकाजवाब दिया और लिखा है कि जिनकी वार्डचुनाव जीतने की औकात नहीं थी वो वित्त मंत्री हैं.

दरअसल, कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद रविवार कोआप में शामिल हो गयीं, जिसे लेकर ट्विटर पर चर्चाओं का सिलसिला जारी हो गया. इसी कड़ी में प्रतीक शुक्ला के ट्विटर अकाइउंट से ट्वीट किया गया कि मोदी लहर में कीर्ति आजाद चुनाव जीत गये नहीं तो वार्ड इलेक्शन जीतने की भी उनकी औकात नहीं थी.

कीर्ति आजाद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि जिसकी वार्ड इलेक्शन जीतने की औकात नहीं वो वित्त मंत्री हैं और हम तो 1999 से चुनाव जीत रहे हैं जब मोदी गुजरात के सीएम भी नहीं बने थे. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर रिट्वीट किया.

मालूम हो कि दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिशन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहते बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था. उन्होंने खुलकर जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हेंनिलंबित कर दिया था.