राजद सुप्रीमाे ने कहा था रंगा सियार, विजयवर्गीय ने कहा- लालू भारतीय राजनीति के जोकर

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का जोकर और चारा चोर करार दिया है. कैलाश विजयवर्गीय का यह ट्वीट लालू प्रसाद के उस बयान का जवाब है जो उन्होंने लखनऊ में समाजवादीपार्टी की रजय जयंती समारोह के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 6:08 PM

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का जोकर और चारा चोर करार दिया है. कैलाश विजयवर्गीय का यह ट्वीट लालू प्रसाद के उस बयान का जवाब है जो उन्होंने लखनऊ में समाजवादीपार्टी की रजय जयंती समारोह के दौरान दिया था.

दरअसल, राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सपा के रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद देते हुए भारतीयजनतापार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि भाजपा रंगा सियार की तरह है जिसका रंग उतर गया है. राजद सुप्रीमो ने आगे कहा था कि भाजपा को बिहार से तो भगा ही दिये हैं, अब यूपी से भी खदेड़ देना है. लालू प्रसाद ने यूपी में सपा परिवार की कलह को नकारते हुए कहा था कि किसी में कोई झगड़ा नहीं है समाजवादी परिवार फिर एकबार देश में बड़ी भूमिका निभाएगा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की इसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटकियाहै और लिखा है, एक चारा चोर के मुंह से भाजपा के लिए रंगा सियार जैसे शब्द शोभा नहीं देते. उन्होंने आगे लिखा है कि भारतीय राजनीति के जोकर चारा-चोर लालू प्रसाद यादव, आप महागठबंधन की जो बात कर रहे हैं, यह सबको पता है कि यह वास्तव में होगा….महा-ठगबंधन.