पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की जान को खतरा : खुफिया रिपोर्ट

पटना : बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नक्सलियों के निशाने पर है और उनपर कभी भी हो जानलेवा हमला हो सकता है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने इस मामले में सरकार को आगाह किया है. विशेष शाखा के मुताबिक पटना, गया, जहानाबाद और अरवल में मांझी को सबसे ज्यादा जान का खतरा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 2:56 PM

पटना : बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नक्सलियों के निशाने पर है और उनपर कभी भी हो जानलेवा हमला हो सकता है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने इस मामले में सरकार को आगाह किया है. विशेष शाखा के मुताबिक पटना, गया, जहानाबाद और अरवल में मांझी को सबसे ज्यादा जान का खतरा है. स्पेशल टीम ने यहां पर मांझी के ठहराव और आने-जाने पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी है.

एक न्यूज चैनल के वेबसाइटमेंछपी खबर में विशेष शाखाकीरिपोर्ट का हवाला देते हुए बतायागयाहै कि नक्सली पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैंऔर किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकते हैं. खुफिया विभाग ने आशंका जतायी है कि जीतन राम मांझी को नक्सली संगठनों और आपराधिक गिरोहों से गंभीर खतरा है.

रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली लैंड माइन और रिमोट इआइडी सेपूर्व मुख्यमंत्री पर हमला कर सकते हैं. विशेष शाखा ने इस मामले में सरकार को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. मालूम हो कि गया में ही जीतन राम मांझी के काफिले पर उस वक्त हमला किया गया था जब वो एक नेता की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने गये थे. बता दें कि मांझी का पैतृक गांव भी गया जिले में ही है और वे गया जिले से ही विधानसभा की सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.