गुरुवार को भी 1494 मेगावाट की हुई खरीद

पटना : एनटीपीसी के दो और कांटी का एक यूनिट अब तक ठप हैं. शुक्रवार को बिहार को सेंट्रल पूल से 2942 की जगह 1828 मेगावाट बिजली मिली. कांटी के एक यूनिट से 90 मेगावाट बिजली मिली. बाजार से 1494 मेगावाट बिजली खरीद कर 3409 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 6:30 AM
पटना : एनटीपीसी के दो और कांटी का एक यूनिट अब तक ठप हैं. शुक्रवार को बिहार को सेंट्रल पूल से 2942 की जगह 1828 मेगावाट बिजली मिली. कांटी के एक यूनिट से 90 मेगावाट बिजली मिली. बाजार से 1494 मेगावाट बिजली खरीद कर 3409 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी.