पटना सुरक्षा बांध में दरार बंद, फिलहाल खतरा टला

फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण दबाव बढ़ने से पटना सुरक्षा बांध में बघपुर के पास मंगलवार की रात बड़ी दरार आ गयी, िजससे राजधानी की ओर कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. हालांिक, रात 11:30 बजे इस दरार को बंद कर ने में सफलता िमली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:24 AM
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण दबाव बढ़ने से पटना सुरक्षा बांध में बघपुर के पास मंगलवार की रात बड़ी दरार आ गयी, िजससे राजधानी की ओर कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. हालांिक, रात 11:30 बजे इस दरार को बंद कर ने में सफलता िमली. इससे पटना शहर में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा टल गया. हालांिक राहत व बचाव कार्य को बांध पर अलर्ट रखा गया है. बुधवार की सुबह बांध का िफर से िनरीक्षण िकया जायेगा.
मंगलवार की शाम पुनपुन के घपुर के पास बांध में रिसाव शुरू हुआ, जिसे भरने के प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, रात अचानक बांध में दरार बढ़ गयी. इससे पुनपुन का पानी तेजी से पटना की ओर गांवों में घुसने लगा है. गावों में पानी के तेज धार देख ग्रामीणों में अफरा- तफरी मच गयी.
बांध में दरार की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम डॉ संजय कुमार अग्रवाल, एसडीओ सदर माधव प्रसाद सिंह, फुलवारीशरीफ और पुनपुन के प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी तुरंत मौके पहुंचे और बांध को बचाने की कवायद में जुट गये.
लगभग 200 मजदूरों को इसमें लगाया गया. ग्रामीणों के सहयोग से 11:30 बजे रात तक बालू भरे बोरों और पत्थर से दरार को बंद करने में सफलता िमली. बांध पर अभी प्रशासन की टीम डटी हुई है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. करीब दो सौ मजदूरों को इस कार्य में लगाया गया. दरार को बंद कर िदया गया है.