इंजीनियरिंग और एमबीए के छात्रों से नीतीश करेंगे संवाद

16 को ग्वालियर के आइटीएम में व्याख्यान पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 16 सितंबर को ग्वालियर में इंजीनियरिंग व प्रबंधन के छात्रों के बीच मौजूद होंगे. ग्वालियर विवि के इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने उन्हें व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इसमें भाग लेने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2016 6:43 AM
16 को ग्वालियर के आइटीएम में व्याख्यान
पटना : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 16 सितंबर को ग्वालियर में इंजीनियरिंग व प्रबंधन के छात्रों के बीच मौजूद होंगे. ग्वालियर विवि के इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने उन्हें व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इसमें भाग लेने की स्वीकृति दे दी है. जेपी आंदोलन के बाद यह शायद पहला अवसर होगा, जब विवि के छात्रों के बीच कोई समाजवादी नेता मौजूद होगा और उनसे संवाद करेगा
16 सिंतबर को नीतीश कुमार एक घंटे से अधिक समय तक आइटीएम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे व्याख्यान के अलावा छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे. एक अनुमान के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 से 23 वर्ष के करीब 149 मिलियन युवा पहली बार वोट डालेंगे. जदयू इस एज ग्रुप, खासकर इंजीनियरंग और मैनेजमेंट के छात्रों के बीच आरएसएस और भाजपा मुक्त भारत की अपनी बात रखेगा. इसी कड़ी में नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम को देखा जा रहा है.
इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के दावेदार के रूप में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विवि के श्रीराम काॅलेज आॅफ काॅमर्स एवं अन्य जगहों पर गुजरात माॅडल आॅफ गवर्नेंस को लेकरयुवा और छात्रों को संबोधित किया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मुंबई और बेंगलुरू में छात्रों के बीच जा चुके हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासिचव केसी त्यागी ने बताया कि आइटीएम की ओर से कई बार लेक्चर के लिए नीतीश कुमार से अनुरोध किया जाता रहा है. मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच इंडिया आॅफ ड्रीम विषय पर नीतीश कुमार उनके सामने होंगे. इसमें बिहार के गुड गवर्नेंस और शराबबंदी जैसे सामाजिक अांदोलन की चर्चा होगी.
गौरतलब है कि इसके पहले नीतीश कुमार यूपी में आधा दर्जन जगहों पर सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पिंडरा से शुरू हुए अभियान के बाद मिर्जापुर के चुनार, इलाहाबाद के फूलपुर, ग्रेटर नोएडा, कानपुर के घाटमपुर और दो बार लखनऊ में उनकी सभाएं हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version