लालू पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच, अधिकारियों को दिये निर्देश
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद आज बाढ़ राहत कार्य का जायजा लेने के लिये पटना सिटी के इलाके में पहुंचे. लालू ने सिटी के दीदारगंज इलाके में पहुंचकर वहां बाजार समिति में लोगों को संबोधित भी किया. लालू ने इस दौरान प्रशासन द्वारा चलाये जा […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद आज बाढ़ राहत कार्य का जायजा लेने के लिये पटना सिटी के इलाके में पहुंचे. लालू ने सिटी के दीदारगंज इलाके में पहुंचकर वहां बाजार समिति में लोगों को संबोधित भी किया. लालू ने इस दौरान प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ शिविरों का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनी और उनसे बातचीत की. लालू के पहुंचने की खबर सुनकर वहां भारी संख्या में बाढ़ पीड़ित जमा हो गये. लालू ने माइक संभालकर अपने अंदाज में लोगों से बातें की.
बाढ़ प्रभावित लोगों से लालू ने कहा कि वह संयम बरतें और प्रशासन द्वारा जो सुविधा मुहैया करायी जा रही है उसे मिल बांटकर प्रयोग में लाएं. लालू ने जिन लोगों को सुविधा नहीं मिली है उन्हें कहा कि वह सब्र रखें बहुत जल्द उन्हें सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. लालू ने लोगों को कहा कि बिहार सरकार बाढ़ प्रभावितों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाढ़ पीड़ितों में दवाएं, राशन पानी और अन्य जरूरी सुविधा मुहैया करायें. इस दौरान लालू के साथ वैशाली के जिलाधिकारी भी थे. पटना सिटी के बाद लालू आगे के क्षेत्रों का जायजा लेने निकल गये.
