लालू की मदद से अब सच होगा महिला बॉक्सर का इटली में खेलने का सपना

पटना : छपरा के एक चाय दुकानदार की नेशलन चैंपियन बेटी प्रियंका को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक लाख रुपये की सहायता की है. प्रियंका को इटली जाने के लिए दो लाख रुपये की आवश्यकता है. बिहार से महिला किक बॉक्सिंग के लिए पांच लड़कियों में प्रियंका शामिल है. पैसे की कमी से इटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:23 PM

पटना : छपरा के एक चाय दुकानदार की नेशलन चैंपियन बेटी प्रियंका को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक लाख रुपये की सहायता की है. प्रियंका को इटली जाने के लिए दो लाख रुपये की आवश्यकता है. बिहार से महिला किक बॉक्सिंग के लिए पांच लड़कियों में प्रियंका शामिल है. पैसे की कमी से इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होना प्रियंका के लिए मुश्किल हो रहा था. प्रियंका छपरा जिले के आमी के एक चाय दुकानदार नंद कुमार गुप्ता की बेटी है. वह महिला किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीत चुकी है. इसके लिए उसे गोल्ड मेडल मिला है.

आज 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास परलालू ने प्रियंका को इटली जाने के लिए एक लाख रुपये का चेक देते हुए कहा कि यदि वह विश्व चैंपियन बनकर आयेगी तो उसे पांच लाख रुपये इनाम देंगे. एक लाख रुपये की मदद से खुश प्रियंका ने कहा कि मैं देश के लिए पदक जीतूंगी. वहीं प्रियंका की मां और पूर्व छपरा जिला परिषद अध्यक्ष सोना देवी ने कहा कि पैसे की कमी से प्रियंका के इटली जाने की समस्या थी. इसके लिए हमने राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता से संपर्क किया. उन्होंने लालू प्रसाद से संपर्क कर मदद की है.