बिहार : दलित छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई के सिर फटे, तो कई के टूटे पैर

पटना : बिहारकीराजधानी पटना में राज्य सरकार की छात्रवृत्ति में कटौती करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. पटना स्थित जेपी गोलंबर पर हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई में कई छात्रों के सिर फटे, तो कई के पैर टूट गये. करीब आधा दर्जन से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 6:17 AM

पटना : बिहारकीराजधानी पटना में राज्य सरकार की छात्रवृत्ति में कटौती करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. पटना स्थित जेपी गोलंबर पर हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई में कई छात्रों के सिर फटे, तो कई के पैर टूट गये. करीब आधा दर्जन से अधिक घायल छात्रों को पीएमसीएच में भरती किया गया है.

एससी-एसटी छात्रवृत्ति, राज्य सरकार की ओर से प्रोमोशन में आरक्षण खारिज करने व राज्य में हो रहे दलितों पर अत्याचार के विरोध में भारतीय छात्र कल्याण संघ (इसवा) की ओर से छात्र विधानसभा घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस जेपी गोलंबर पर छात्रों को रोकना चाही. जिसे लेकर छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गयी. उसके बाद पुलिस ने छात्रों पर जम कर लाठियां भांजी. बदले में छात्रों ने भी पुलिस पर रोड़े व प्लास्टिक की बोतलें फेंकी. इस पर उग्र पुलिस बलों ने उसके बाद छात्रों को दौड़-दौड़ा कर पीटा.

एक-एक छात्र पर चार-चार लाठियां
कार्रवाई के दौरान एक-एक छात्र को चार-चार पुलिस बलों ने मिल कर पीटा. लाठियां बरसती रही, छात्र भागते रहें. कई ट्वीन टावर में छिप गये, तो कई झाड़ियों में. पुलिस उन्हें खोज-खोज कर पीटती रही. पूरी कार्रवाई के दौरान विकास कुमार, सूरज कुमार सहित कई छात्रों के सिर फट गये. अजय पासवान, श्याम सुंदर चौधरी, रोहित कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्रदर्शन में राज्य के आंबेडकर छात्रावास के छात्र जुटे थे. प्रदर्शन कारगिल चौक से शुरू हुई थी, जो जेपी गोलंबर तक पहुंची थी, जहां पुलिस प्रशासन ने मार्च को रोका और छात्रों काे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने से रोका. छात्रों के नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने एक-एक छात्र को ढूंढ़-ढूंढ़ कर पीटा. करीब आधा घंटा तक जेपी गोलंबर रणक्षेत्र बना रहा.

भाजपा ने जेपी गोलंबर के पास एससी-एसटी छात्रों पर हुये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने लाठी चार्ज की निंदा की है. भाजपा सहित एनडीए गुरुवार को विधानसभा और विधान परिषद में इस मुद्दे को उठायेगा.

पीएमसीएच में घायल छात्रों को देखने गये मांझी और मोदी
देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी घायल छात्रों को देखने पीएमसीएच गये. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लाठीचार्ज की घोर भर्त्सना करते हुए कहा है कि सरकार दोषी पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और अविलंब छात्रवृत्ति की कटौती को वापस ले. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में एनडीए की ओर से इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा तथा सरकार से जवाब की मांग की जायेगी.

भाजपा नेता और लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि एससी-एसटी छात्रों पर लाठीचार्ज करवा कर सरकार ने अपना दलित प्रेम दिखा दि या. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज : प्रेम कुमार
विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर महादलित छात्रों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया. वे घायल छात्रों को देखने पीएमसीएच भी गये. डाॅ कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसकी न्यायिक जांच हो. दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो, घायल छात्रों को मुआवजा दिया जाये.

इसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा कि राज्य सरकार दलित विरोधी फैसले ले रही है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में कटौती इसका प्रमाण है. सीएम नहीं चाहते हैं कि दलित आगे बढ़ें. हमारी आवाज को पुलिसिया लाठी से दबाई जा रही है. राज्य में भी गुजरात की तरह आंदोलन होगा.

भाजपा का हंगामा, सदन से कि या वाक-आउट
प्रदर्शनकारी दलित छात्रों पर लाठी चार्ज की घटना के विरोध में बुधवार को विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया. विपक्ष लाठी चार्ज की घटना पर सदन में सरकार से बयान देने की मांग कर रही थी. अपनी इस मांग को लेकर भाजपा के सदस्य वेल में आ कर भी हंगामा करने लगे, जब उनका कोई बात नहीं सुनी गयी, तो वे सदन से वाक- आउट कर गये. ग्रामीण विकास विभाग के अनुपूरक बजट पर सदन में जैसे ही श्रवण कुमार ने बोलना शुरू कि या, वैसे ही प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सरकार से आज पटना में दलित छात्रों पर लाठी चार्ज की घटना पर सरकार से बयान देने की मांग की.

गांधी मैदान के पास लगा रहा जाम
प्रदर्शन के कारण गांधी मैदान के पास जाम की स्थिति बनी रही. कारगिल चौक पर गाड़ियां आधा घंटा तक रुकी रही. वहीं, उद्योग भवन के पास भी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम में स्कूली बस भी फंसी रही. गांधी मैदान के चारों तरफ जाम की स्थिति बनी रही. जिसकी वजह से अशोक राजपथ, बाकरगंज रूट, एक्जीबिशन रोड और फ्रेजर रोड पर गाड़ियां जाम में फंसी रही.

थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी घायल
छात्रों के पथराव में कंकड़बाग थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस संबंध में गांधी मैदान थाने में हंगामा, उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस पर हमला करने आदि का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 25 उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि 25 युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.

आरएसएस की राह पर चले नीतीश : आइसा
जेपी गोलंबर पर दलित छात्रों पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में आइसा राज्यभर में प्रदर्शन करेगा. संगठन गुरुवार से दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाएगा. आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार ने कहा कि संगठन घटना की भर्त्सना करता है. यह सरकार के दलित प्रेम के दिखाबे को बेनकाव करता है. जिस प्रकार से आरएसएस के नेतृत्व में देश भर में दलितों का उत्पीड़न चल रहा है, वैसे ही राज्य सरकार भी दलितों पर
अत्याचार को बढ़ावा दे रही है.