गुजरात में बढ़ते असंतोष के कारण आनंदीबेन ने दिया इस्तीफा : लालू

पटना : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफेकीखबर परआज प्रतिक्रिया देतेहुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नेजमकर भाजपा पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि आनंदीबेन पटेल नेगुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारणमुख्यमंत्रीके पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में समाज के वंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 2:11 PM

पटना : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफेकीखबर परआज प्रतिक्रिया देतेहुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नेजमकर भाजपा पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि आनंदीबेन पटेल नेगुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारणमुख्यमंत्रीके पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में समाज के वंचित लोगों का अंसतोष जगजाहिर है.

राजद सुप्रीमो ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गुजरात में हो रहे प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि प्रायोजित मीडिया से अपना प्रचार जरूर किया जा सकता है लेकिन लोगों का मुंह बंद करना काफी मुश्किल है.

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की इच्छा जाहिरकरते हुएफेसबुक पोस्ट के जरिये इस्तीफे की पेशकश की है. आनंदीबेन पटेल ने गुजराती भाषा में लिखे इस पोस्टकेमाध्यम से पार्टी आलाकमान से अपील करते हुए कहा है कि अब नये सीएम को गुजरात की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने लिखा किवे नवंबर में 75 साल की हो जायेंगी. अब मैं जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती हूं