गर्ल फ्रेंड को लुभाने को चुराते थे मोबाइल, तीनों गिरफ्तार

पटना : पहले प्यार पाने की कोशिश और फिर प्यार बचाने की जद्दोजहद. गर्ल फ्रेंड के नखरे इतने कि मांग पूरी करने के लिए चोरी करनी पड़ रही थी. यह वाकया उन तीन दोस्तों का है, जो अपनी-अपनी गर्ल फ्रेंड को लुभाने के लिए महंगे मोबाइल चोरी करते थे और फिर उसे गिफ्ट कर देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:04 AM
पटना : पहले प्यार पाने की कोशिश और फिर प्यार बचाने की जद्दोजहद. गर्ल फ्रेंड के नखरे इतने कि मांग पूरी करने के लिए चोरी करनी पड़ रही थी. यह वाकया उन तीन दोस्तों का है, जो अपनी-अपनी गर्ल फ्रेंड को लुभाने के लिए महंगे मोबाइल चोरी करते थे और फिर उसे गिफ्ट कर देते या मोबाइल और टैब को बेच कर रेस्टोंरेंट में पार्टी करते.
रविवार की रात एसकेपुरी थाना पुलिस ने तीनों को बोरिंग रोड के कस्तूरबा पथ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से सात महंगे मोबाइल के साथ एक अच्छे ब्रांड का टैबलेट भी जब्त किया है.
मैनेजमेंट के छात्र हैं तीनों, दो बक्सर निवासी : पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों लड़के राजधानी के एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज के हैं. पुलिस की मानें तो पढ़ाई के साथ इनकी आशिकी भी काफी थी. तीनों लड़के यमुना अपार्टमेंट के बगल वाली गली में किराये के मकान मेें रह कर पढ़ाई करते थे. गिरफ्तार किये गये तीनों छात्रोंमें रणविजय कुमार उर्फ शम्मी पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं विकास कुमार विक्की और शाहिद उर्फ साहिल उर्फ सन्नी दोनों बक्सर स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
एसकेपुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महंगे मोबाइल की चोरी करना इनकी आदत में शामिल हो गया था. कई बार हॉस्टल में जाकर दोस्तों के मोबाइल भी चुरा लिये थे.
मैनेजमेंट के छात्रों का चोरी करने का तरीका भी मैनेजमेंट वाला था. ये तीनों गांव से पहली बार आने वाले लड़कों से दोस्ती करते आैर फिर मौका देख कर उनके मोबाइल या अन्य महंगे गजट को चुरा लेते थे. इस तरह की वारदात जब लगातार बढ़ने लगी, तो अन्य छात्रों का शंका इन पर बढ़ गयी. पुलिस के अनुसार गांव से आये छात्रों को इसलिए निशाना बनाया जाता था कि ये छात्र डर से उनकी शिकायत पुलिस तक नहीं कर पायेंगे.