तस्वीरों में, मूसलाधार बारिश का आनंद लेते लालू प्रसाद यादव

पटना : राजधानी पटना में मानसून की आज पहली मूसलाधार बारिश का आनंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लिया. सावन में हरे रंग की टी शर्ट पहने लालू यादव ने अपने आवास पर बारिश की बूंदों को छुआ. नंगे पैर कुर्सी पर बैठकर बारिश का आनंद लेते रहे. वैसे भी लालू स्वयं कहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:16 PM

पटना : राजधानी पटना में मानसून की आज पहली मूसलाधार बारिश का आनंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लिया. सावन में हरे रंग की टी शर्ट पहने लालू यादव ने अपने आवास पर बारिश की बूंदों को छुआ. नंगे पैर कुर्सी पर बैठकर बारिश का आनंद लेते रहे. वैसे भी लालू स्वयं कहते हैं कि वह बाबा भोले के भक्त हैं और सावन की पहली भारी बारिश का आनंद भला वह कैसे छोड़ते.

पहली तस्वीर में बारिश की बूंदों को हाथों से छूने की कोशिश करते हुए-

तस्वीरों में, मूसलाधार बारिश का आनंद लेते लालू प्रसाद यादव 4



इस तस्वीर में नंगे पैर कुर्सी पर अपने आवास पर विराजमान-

तस्वीरों में, मूसलाधार बारिश का आनंद लेते लालू प्रसाद यादव 5



पीछे कैमरे और आगे बारिश की बूंदों को टच करते लालू-

तस्वीरों में, मूसलाधार बारिश का आनंद लेते लालू प्रसाद यादव 6