बिहार में नक्सली हमले में शहीद जवानों को लोकसभा ने श्रद्धांजलि दी, राजनाथ ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
नयीदिल्ली : लोकसभा ने बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की रात को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोटक से किये गये हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा.वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में नक्सल हमले में सीआरपीएफ केदस कमांडो के […]
नयीदिल्ली : लोकसभा ने बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की रात को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोटक से किये गये हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा.वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में नक्सल हमले में सीआरपीएफ केदस कमांडो के शहीद होने के बाद माओवादियों से निपटने के लिए राज्य सरकार को आज हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
उधर, आज सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस नक्सली हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई 2016 को बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 10 कर्मी शहीद हो गये और पांच कर्मी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि सदन इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने 31 मई 2016 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेना के आयुध डिपो में लगी आग का भी जिक्र किया जिसमें 17 लोग मारे गये थे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में 25 जून 2016 को सीआरपीएफ के वाहन पर घात लगाकर किये गये हमले में आठ जवान शहीद हो गये थे और 20 अन्य घायल हो गये. सुमित्रा महाजन ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं में 96 लोगों की मौत हो गयी. सदन में सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया.
राजनाथ ने बिहार सरकार को मदद का आश्वासन दिया
केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार में नक्सली हमले में सीआरपीएफ केदस कमांडो के शहीद होने के बाद माओवादियों से निपटने के लिए राज्य सरकार को आज हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिय. राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फोन पर बातचीत में गया में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर कियेगये हमले के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लिया.
गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद को स्थिति की समीक्षा करने के लिए गया-औरंगाबाद जाने का निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की टीम पर हुए हमले में शामिल लोगों को पकडने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सिंह ने शहीदों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
अधिकारियों ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किए जिनमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 10 कमांडो शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गये. कोबरा इकाई के जवानों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद कल दोपहर दोनों पक्षों के बीच शुरु हुई मुठभेड में देर रात तीन नक्सली मारे गये.
