कानून का पालन नहीं कर रही केंद्र सरकार : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि केंद्र सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है. वे अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया कि मोदी सरकार की अरुणाचल प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 6:13 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि केंद्र सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है. वे अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया कि मोदी सरकार की अरुणाचल प्रदेश में क्या मंशा थी.

मोदी की सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पालन नहीं कर रही है. प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार को जिस प्रकार से हटाने की साजिश रची गयी, उसे सुप्रीम काेर्ट ने बेनकाब कर दिया. दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश की सरकार को बरखास्त करने के लिए जिम्मेवार राज्यपाल से इस्तीफे की मांग करते हुए पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि केंद्र सरकार इसके लिए माफी मांगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार को भारतीय संविधान में विश्वास नहीं है.

भाजपा देश में तानाशाही लागू करना चाहती है. इसके पूर्व उतराखंड में भी इसी तरह के मामले में न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा था. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार जिस प्रकार से कई राज्यों मे जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने का षड्यंत्र कर रही है वह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है.