‘मदारी ’ लेगा लालू प्रसाद यादव का इंटरव्यू

पटना : अभी तक तो आपने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मीडिया को इंटरव्यू देते हुए देखा होगा. टीवी पर मीडियावालों द्वारा लालू का इंटरव्यू लेते हुए भी देखा होगा. अब बहुत जल्द लालू प्रसाद यादव ‘मदारी’ को इंटरव्यू देने वाले हैं. जी हां, बकायदा इसकी घोषणा चर्चित फिल्म अभिनेता इरफान खान ने ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 8:25 PM

पटना : अभी तक तो आपने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मीडिया को इंटरव्यू देते हुए देखा होगा. टीवी पर मीडियावालों द्वारा लालू का इंटरव्यू लेते हुए भी देखा होगा. अब बहुत जल्द लालू प्रसाद यादव ‘मदारी’ को इंटरव्यू देने वाले हैं. जी हां, बकायदा इसकी घोषणा चर्चित फिल्म अभिनेता इरफान खान ने ट्वीट करके दी है. इरफान ने ट्विटर पर लिखा है कि कोई पूछना चाहता है आम इंसान ? भेजिए मुझे आपके सवाल, क्योंकि मदारी पूछेगा लालू प्रसाद यादव से सवाल.

शेयर की तस्वीर

अभिनेता इरफान खान ने एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वह लालू यादव के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर प्रश्नवाचक मुद्रा दिखायी दे रही है. वहीं बगल में ‘मदारी ’ इरफान खान की भी तस्वीर है. इरफान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मदारी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ‘मदारी ’ इरफान खान की बहुचर्चित फिल्म है.

लालू पहले भी कर चुके हैं फिल्मों में काम

गौरतलब हो कि लालू यादव का फिल्मों और अभिनेताओं से प्रेम जगजाहिर है. सारेगामापा के मंच पर गेस्ट के तौर पर लालू को बुलाया जा चुका है. महेश मंजरेकर की फिल्म ‘ लालू प्रसाद यादव’ में भी लालू यादव ने कुछ देर के लिये ही सही अभिनय किया था. उस फिल्म में सुनील शेट्टी और मशहूर हास्य कलाकार जॉनी लीवर भी थे.