मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर लालू बोले, कहीं कोई ठाेस उपलब्धि नहीं
पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट कर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी कहीं कोई ठोस उपलब्धि नहींदिख रही है. उन्होंनेकहा […]
पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट कर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी कहीं कोई ठोस उपलब्धि नहींदिख रही है. उन्होंनेकहा कि केंद्र सरकार चुनावी वादों के साथ-साथ भारतीय संविधान के मूल्यों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ रही है.
दो साल में कहीं कोई ठोस उपलब्धि नहीं| केंद्र सरकार चुनावी वायदों के साथ-साथ भारतीय संविधान के मूल्यों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2016
अब विकास की नहीं विनाश की बात कर रही है मोदी सरकार
अपने एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने पीएम मोदी की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा किकांग्रेसनीतयूपीए सरकार की परियोजनाओं में अपना झूठा महिमामंडन व प्रायोजित कार्यक्रमों में पैसों और प्रोपेगेंडा के दम पर झूठा मन्त्रोच्चार किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब विकास की नहीं विनाश की बात कर रही है. किसान कर्ज और वादों के गम के मारे आत्महत्या कर रहे है. यह एक गहरे कृषि संकट का लक्षण है.
मोदी सरकार अब विकास की नहीं विनाश की बात कर रही है।किसान कर्ज और वादों के गम के मारे आत्महत्या कर रहे है.यह एक गहरे कृषि संकट का लक्षण है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2016
दालें सचमुच मुर्गी के बराबर हो गयी है महंगी
लालू प्रसाद ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि महंगाई रत्तीभर भी कम नहीं हुई, उलटे दालें सचमुच मुर्गी के बराबर महंगी हो गयी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सालानादो करोड़ नौकरियां देने के ताबड़-तोड़ सपनें बेचे गये. सौ दिनों में विदेशों से काला धन लाने की गगनचुंबी बातें करते थे, अब उल्टा हो रहा है देश के मेहनतकशों की गाढ़ी कमाई का सफेद धन विदेश जा रहा है.
महँगाई रत्तीभर भी कम नहीं हुई,उलटे दालें सचमुच मुर्गी के बराबर महँगी हो गई!युवाओं को सालाना2 करोड़ नौकरियां देने के ताबड़-तोड़ सपनें बेचे गए
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2016
गरीबों की गरीबी का बनाया गया मजाक
राजद सुप्रीमो ने अपने अंतिम ट्वीट में कहा कि गरीबों के अच्छा जीवन जी पाने की लालसा का मजाक बनाते हुए 15-15 लाख रुपये देने का सपना दिखाया गया. सोचिए, गरीबों की गरीबी का कितना बेहूदा मजाक बनाया गया.
गरीबों के अच्छा जीवन जी पाने की लालसा का मजाक बनाते हुए15-15लाख देने का सपना दिखाया।सोचिए, ग़रीबों की ग़रीबी का कितना बेहूदा मज़ाक बनाया गया
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 26, 2016
