मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर लालू बोले, कहीं कोई ठाेस उपलब्धि नहीं

पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट कर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी कहीं कोई ठोस उपलब्धि नहींदिख रही है. उन्होंनेकहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 4:38 PM

पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्र में दो वर्ष पूरे होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट कर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के बाद भी कहीं कोई ठोस उपलब्धि नहींदिख रही है. उन्होंनेकहा कि केंद्र सरकार चुनावी वादों के साथ-साथ भारतीय संविधान के मूल्यों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ रही है.

अब विकास की नहीं विनाश की बात कर रही है मोदी सरकार
अपने एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने पीएम मोदी की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा किकांग्रेसनीतयूपीए सरकार की परियोजनाओं में अपना झूठा महिमामंडन व प्रायोजित कार्यक्रमों में पैसों और प्रोपेगेंडा के दम पर झूठा मन्त्रोच्चार किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब विकास की नहीं विनाश की बात कर रही है. किसान कर्ज और वादों के गम के मारे आत्महत्या कर रहे है. यह एक गहरे कृषि संकट का लक्षण है.

दालें सचमुच मुर्गी के बराबर हो गयी है महंगी
लालू प्रसाद ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि महंगाई रत्तीभर भी कम नहीं हुई, उलटे दालें सचमुच मुर्गी के बराबर महंगी हो गयी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सालानादो करोड़ नौकरियां देने के ताबड़-तोड़ सपनें बेचे गये. सौ दिनों में विदेशों से काला धन लाने की गगनचुंबी बातें करते थे, अब उल्टा हो रहा है देश के मेहनतकशों की गाढ़ी कमाई का सफेद धन विदेश जा रहा है.

गरीबों की गरीबी का बनाया गया मजाक
राजद सुप्रीमो ने अपने अंतिम ट्वीट में कहा कि गरीबों के अच्छा जीवन जी पाने की लालसा का मजाक बनाते हुए 15-15 लाख रुपये देने का सपना दिखाया गया. सोचिए, गरीबों की गरीबी का कितना बेहूदा मजाक बनाया गया.