लालू बोले, बिहार के खिलाफ नकारात्मक खबरें बेचना बन गया है व्यापार

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा है कि बिहार, बिहारी और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए मीडिया का एक वर्ग सिर्फ गलत खबरें दिखाते हैं.उन्होंने कहा किभाजपा समर्थित मीडिया संस्थान सिर्फ गलत खबरें दिखाते हैं. लालू प्रसाद ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है और कहा कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 8:30 PM

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा है कि बिहार, बिहारी और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए मीडिया का एक वर्ग सिर्फ गलत खबरें दिखाते हैं.उन्होंने कहा किभाजपा समर्थित मीडिया संस्थान सिर्फ गलत खबरें दिखाते हैं. लालू प्रसाद ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है और कहा कि बिहार के खिलाफ नकारात्मक खबरें बेचना व्यापार बन गया है. जैसे अच्छी व नकली दवा होती हैं वैसे अच्छा व गलत मीडिया भी होता है.

लालूयादवने कहा है कि कुछ लोग ऐसा करके बिहार चुनाव में बुरी तरह परास्त गंठबंधन के रहनुमा की आंखों में तैरना चाहते हैं. एयरकंडिशन केबिनों में बैठे लोग बिहार की बहुसंख्यक न्यायप्रिय जनता को नहीं समझते, नतीजा स्वयं को विद्वान समझ अपना एजेंडा थोपना चाहते हैं. उनके ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. इससे वे अपनी विश्वसनियता ही खोयेंगे.

राजद सुप्रीमो नेआगेकहा कि बिहार में जिस तरह अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई होती है वैसी कार्रवाई कहीं नहीं होती, कोई भी अपराधी बचा नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग जो पत्रकारिता की सारी शिक्षाएं और सारे सिद्धांत भूलाकर एक विशेष विचारधारा और दल विशेष की स्तुति करता नजर आ रहा है. वह याद रखे कि उनकी पत्रकारिता धर्म के तिलांजली देने के कारण पूरा पत्रकार वर्ग ही अपनी विश्वसनियता खोता जा रहा है.

लालू यादव ने कहा कि आश्वत रहें, बिहार की सामाजिक न्यायप्रिय और प्रगतिशील जनता आपके निर्धारित एजेंडे के भरम में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है ऐसे मीडिया घराने आत्ममंथन और चिंतन करें.