जल संचयन को लेकर अगले तीन साल में बनेंगे 7976 तालाब

चौथे कृषि रोड मैप में जल संचयन को लेकर भी फोकस किया गया है. इसमें वर्ष 2028 तक 7976 जल संचयन तालाब का निर्माण होगा.

By RAKESH RANJAN | August 11, 2025 1:33 AM

– संचित जल का खेतों की सिंचाई के लिए किया जायेगा उपयोग संवाददाता, पटना चौथे कृषि रोड मैप में जल संचयन को लेकर भी फोकस किया गया है. इसमें वर्ष 2028 तक 7976 जल संचयन तालाब का निर्माण होगा. इसमें जल संचय कर इसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जायेगा. इसे पूरा करने के लिए वर्षवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस वित्तीय वर्ष 1662 जल संचयन तालाब निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, इसके पूर्व 2023-24 में 1866 जल संचयन तालाब बनाये जाने थे. इसमें 649 का निर्माण किया जा चुका है,जबकि 2024-25 में 1701 का लक्ष्य था, इसमें 279 जल संचयन तालाब का निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा चौथे कृषि रोड मैप में 58 सामुदायिक तालाब और 56 सामुदायिक तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है