बिहार पंचायत चुनाव : चौथे चरण में 62.5 % मतदान, एक की मौत, मधेपुरा में DM व SP के वाहन पर हमला
पटना : बिहार में पंचायत चुनावों के चौथे चरण में आज 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं गोलीबारी में एक व्यक्ति के मारे जाने और मधेपुरा के डीएम और एसपी के वाहन पर हमले की भी खबर है. राज्य चुनाव आयुक्त (एसइसी) एके चौहान ने संवाददाताओं को बताया, आयोग को चौथे चरण के पंचायत चुनावों में […]
आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ चौहान ने बताया कि आयोग को चौथे चरण में 62.5 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है जो कि 2011 में पंचायत चुनावों के चौथे चरण के मतदान से 1.5 प्रतिशत अधिक है. चौहान ने कहा कि मधेपुरा के डीएम और एसपी के वाहन पर जिले के रतवारा थाना अंतर्गत मुरौत गांव में मतदान केंद्र संख्या- 76 पर हमला कर दिया गया.
अपने परिजनों की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के एक समूह ने वाहन पर हमला कर दिया जिससे उसके सामने का सीसा टूट गया. एसइसी ने बताया कि वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के भड़वास गांव में मतदान केंद्र 281 से 300 मीटर की दूरी पर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. साथ ही कहा कि मतदान में कोई बाधा नहीं आयी. पुलिस गोलीबारी के कारणों की पड़ताल कर रही है.
एसइसी ने बताया कि किशनगंज जिले के कामती में मतदान केंद्र 205-206 पर एक पुलिसकर्मी की हृद्याघात से मौत हो गयी. उन्हें उपचार के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी.
05 : 35 PM : दरभंगा में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान, बेनीपुर से 13 लोग पुलिस हिरासत में, बूथ पर गड़बड़ी फैलाने का आरोप.
01 : 12 PM :खगड़िया में पंचायत चुनाव के दौरान बेलदौर के बूथ 186 और 187 पर झड़प, पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित.
10: 00 AM : दानापुर में वोटिंग के दौरान चुनाव प्रचार के आरोप में जानीपुर के नगवां से तीन हिरासत में.
09: 50 AM : जमुई में जिला परिषद पद के प्रत्याशी की पिटाई, दबंगों ने की पिटाई, मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप, बूथ संख्या 56 की घटना.
