शत्रुघ्न, रेखा को बिहार का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये जाने का प्रस्ताव नहीं : CM नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सिने कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा या मनोज वाजपेयी को बिहार का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव की चर्चा को खारिज कर दिया और कहा कि बिहार अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है और हर बिहारवासी ब्रांड एंबेसडर हैं. यहां आज ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सिने कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा या मनोज वाजपेयी को बिहार का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव की चर्चा को खारिज कर दिया और कहा कि बिहार अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है और हर बिहारवासी ब्रांड एंबेसडर हैं.

यहां आज ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें अखबारों के जरिये इसके बारे में पता चला पर सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. हमारे लिए प्रदेश से बाहर जाने वाले हर बिहारवासी अपने राज्य में आये बदलाव की कहानी कहने वाले ब्रांड एंबेसडर हैं.

मीडिया में गुजरात को प्रोत्साहित करने के लिए अमिताभ बच्चन को वहां ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने के तर्ज पर बिहार को प्रोत्साहित करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा अथवा मनोज वाजपेयी को यहां ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की चर्चा है.

पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और मनोज वाजपेयी ने कहा है कि उन्हें इस बारे में राज्य सरकार से कोई सूचना नहीं प्राप्त हुईहै. लेकिन अगर उनसे ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो उन्हें अपने पैतृक राज्य की सेवा करने में उन्हें खुशी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >