बिहार : भाजपा के पूर्व विधायक जदयू में शामिल

पटना : भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा गुरुवार को जदयू में शामिल हो गये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सदस्यता दिलायी. सात सर्कुलर रोड स्थित सीएम के कैंप आवास में गुरूआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा को जदयू की सदस्यता दिलायी गयी.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 7:09 PM

पटना : भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा गुरुवार को जदयू में शामिल हो गये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सदस्यता दिलायी. सात सर्कुलर रोड स्थित सीएम के कैंप आवास में गुरूआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा को जदयू की सदस्यता दिलायी गयी.

इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिहं उर्फ गांधी जी भी मौजूद थे. इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वह जदयू में शामिल होने पर राहत महसूस कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति वह आभारी हैं. भाजपा पर हमला करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिकता को बढावा दे रही है. देश आज जिस चौराहे पर खड़ा है उसमें जदयू की भूमिका और जवाबदेही काफी बढ़ गयी है.