रामनवमी की धूम : मंदिर में उमडें श्रद्धालु, लगे जयश्री राम के नारे
नयी दिल्ली : रामनवमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर की पौड़ी (हरिद्वार) में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती दर्शन किया. वहीं दूसरे शहरों में भी भक्त सुबह से ही पूजा पाठ में लगे हैं. पूजा करने के लिए मंदिरों में लंबी कतार देखी जा रहा है. […]
नयी दिल्ली : रामनवमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर की पौड़ी (हरिद्वार) में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती दर्शन किया. वहीं दूसरे शहरों में भी भक्त सुबह से ही पूजा पाठ में लगे हैं. पूजा करने के लिए मंदिरों में लंबी कतार देखी जा रहा है. हाथ में केसरिया झंडा, माथे पर लाल पट्टियां व मुंह से लोगों के जयश्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं. पटना में मंदिर गेट से लेकर न्यू मार्केट के अंतिम छोर तक भक्तों की लंबी कतार है.गुरुवार की देर रात जंकशन के महावीर मंदिर का कुछ ऐसा ही नजारा रहा. महिलाओं की कतार में शाम पांच बजे से ही जहानाबाद की कमला देवी भगवान राम का सबसे पहला दर्शन करने के इंतजार में खड़ी थीं. रात दो बजे जैसे ही पट खुला, जोर का जयकारा लगा और भक्तों की भीड़ मंदिर में प्रवेश करने लगी.चेहरे पर पहले दर्शन का उत्साह व मुंह पर भगवान राम का जयकारा. छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ में हनुमान पताका लेकर जयश्री राम के जयकारे लगा रहे हैं.
मंदिर के बाहर का नजारा भी कम उत्साहवर्धक नहीं था. देर रात कतार बढ़ते-बढ़ते जीपीओ गोलंबर को पार कर चुकी थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हार्डिंग रोड तक पंडाल लगाया गया है. उसके बाद कतार वीर कुंवर सिंह पार्क की बगल के खाली मैदान में शिफ्ट की जा रही थी.कतार नियंत्रित रहे, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे. कतार से इधर-उधर होने पर वे श्रद्धालुओं को कभी डांटते-डपटते, तो कभी समझा-बुझाते रहे. प्रशासनिक अमला भी सतर्क था. डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने कई बार महावीर मंदिर की तैयारियां देखी हैं. रात में भी डीएम-एसएसपी पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. पूरा इलाका रोशनी में नहाया हुआ था.
