बिहार में शराबबंदी को लेकर ऋषि कपूर ने ली चुटकी, नीतीश के फैसले पर उठाया सवाल

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइटट्विटर पर ऋषि कपूर ने ट्विट करके कहा है कि वाह नीतीश कुमार, शराब के लिये दस साल की सजा और हथियार रखने के लिये मात्र पांच साल? फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने एक मायने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 10:10 AM

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइटट्विटर पर ऋषि कपूर ने ट्विट करके कहा है कि वाह नीतीश कुमार, शराब के लिये दस साल की सजा और हथियार रखने के लिये मात्र पांच साल? फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने एक मायने में बिहार सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया है.

शराबबंदी पर ट्विट

अभिनेता ने कहा है कि इस तरह से तो बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा. ऋषि कपूर ने कहा है कि शराबंदी की वजह से फायदा से ज्यादा सरकार को नुकसान होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि अब अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा क्योंकि पूरी दुनिया में शराबबंदी फेल रही है. नीतीश कुमार को अभिनेता ने सलाह देते हुए लिखा है कि जागो नीतीश कुमार आपको तीन हजार करोड़ रुपये रेवन्यू का नुकसान होगा.

शराबबंदी के फैसले पर अडिग सरकार

बिहार सरकार ने बिहार को पूर्णतया ड्राइ स्टेट बनाने का फैसला ले लिया है इसी के तहत अब होटल, बार और रेस्टोरेंट में भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूबे में शराब की बिक्री को लेकर कड़े कानूनों का प्रावधान भी किया गया है.