1, अणे मार्ग में शिफ्ट होंगे मुख्यमंत्री

पटना : सीएम नीतीश कुमार का सरकारी आवास अब 1, अणे मार्ग होगा. सोमवार को उन्होंने दिन में वहीं से काम किया. हालांकि, रात्रि विश्राम 7, सर्कुलर रोड में ही हुआ. सीएम सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीएम का सरकारी आवास 7, सर्कुलर रोड से बदल कर 1, अणे मार्ग हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:59 AM
पटना : सीएम नीतीश कुमार का सरकारी आवास अब 1, अणे मार्ग होगा. सोमवार को उन्होंने दिन में वहीं से काम किया. हालांकि, रात्रि विश्राम 7, सर्कुलर रोड में ही हुआ. सीएम सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीएम का सरकारी आवास 7, सर्कुलर रोड से बदल कर 1, अणे मार्ग हो जायेगा. इसी परिसर में उनका आवासीय कार्यालय भी होगा.