वीमेंस कॉलेज में फाइन के साथ 29 तक आवेदन

पटना वीमेंस कॉलेज में चौथे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया था.

By JUHI SMITA | December 26, 2025 6:42 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चौथे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया था. इसमें छात्राओं को अपना नामांकन लेने को कहा गया है. बिना फाइन के 26 तक छात्राएं नामांकन ले सकती हैं. वहीं 27-29 दिसंबर तक 500 रुपये के फाइन के साथ नामांकन ले सकेंगी. छात्राओं को डिजिटल मोड में अपनी फीस देनी होगी. फीस पेमेंट के बाद छात्राओं को पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर रखना होगा. डाउनलोडिंग में परेशानी होने पर कॉलेज के एग्जामिनेशन सेल में छात्राएं इसकी जानकारी दे सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है